ताज़ा-ख़बर

समाज के अंतिम पायदान तक विकास पहुंचाना मेरा लक्ष्य : स्मिता आनंद

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary11 दिन पहलेझारखण्ड

प्रधानमंत्री आवास से कोई परिवार वंचित नहीं रहेगा : भाजपा नेत्री

समाज के अंतिम पायदान तक विकास पहुंचाना मेरा लक्ष्य : स्मिता आनंद

मेदिनीनगर : भाजपा नेत्री स्मिता आनंद ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास की किरण पहुंचाना उनका लक्ष्य है। कोई भी परिवार पेयजल और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे इसके लिए वे लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को नजदीक से जानने का प्रयास कर रही हैं। शनिवार को उन्होंने चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। स्मिता आनंद ने बताया कि सांसद बीडी राम क्षेत्र की जन समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहेगा। जिनका नाम सूची में नहीं है उन्हें पुनः जोड़ा जाएगा। इसके लिए सांसद द्वारा भारत सरकार को पत्र भेजा गया था, जिस पर केंद्र सरकार ने सहमति दे दी है। अब पात्र लोग मुखिया, सांसद प्रतिनिधि या स्वयं आवेदन कर सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने शाहपुर स्थित विवेकानंद चौक पर माल्यार्पण कर की। इस दौरान बसरिया और चांदो बाजार में उनका भव्य स्वागत हुआ। बरिया पंचायत के अलखडीहा उरांव टोला में आदिवासी समुदाय ने मांदर की थाप और पुष्प वर्षा से पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़ें.