ताज़ा-ख़बर

तिरुलडीह डाक सेवाओं में नई क्रांति, अब रोजाना वाहन से जमशेदपुर पहुँचेगी डाक

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेझारखण्ड

ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाएं होंगी अब और तेज व सुचारु

तिरुलडीह डाक सेवाओं में नई क्रांति, अब रोजाना वाहन से जमशेदपुर पहुँचेगी डाक

इंचागढ़ : सरायकेला-खरसावाँ जिला अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह सब पोस्ट ऑफिस को भारतीय डाक विभाग ने एक नया वाहन उपलब्ध कराया है, जिससे अब डाक सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार देखा जा रहा है। इस वाहन के माध्यम से तिरुलडीह से रोजाना पत्र, पार्सल एवं अन्य डाक सामग्री सीधे जमशेदपुर भेजी जाएगी, जिससे डाक वितरण तेज़, विश्वसनीय और अधिक व्यवस्थित हो सकेगा। डाक निरीक्षक दिवाकर कुमार दीपक के अथक प्रयासों से यह वाहन उपलब्ध कराया गया है। पूर्व में डाककर्मियों को जमशेदपुर तक डाक पहुँचाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इस वाहन की मदद से न केवल उनका समय बचेगा बल्कि कार्यकुशलता में भी इज़ाफा होगा। पोस्टमास्टर सुकुमार भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाओं को सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इससे खासकर उन लोगों को फायदा मिलेगा जो महत्वपूर्ण दस्तावेज और पार्सल समय पर भेजने/प्राप्त करने पर निर्भर रहते हैं। मौके पर डाक विभाग के कर्मी निज़ाम अंसारी और मंगल आड्डी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी इस नई सुविधा पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह व्यवस्था निश्चित रूप से तिरुलडीह जैसे ग्रामीण इलाके में डाक सेवाओं को नई दिशा देगी। यह पहल न केवल डाक व्यवस्था को गति देगी बल्कि संचार व्यवस्था को भी ग्रामीण स्तर पर सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगी।

इन्हें भी पढ़ें.