चाकुलिया के डुमूरडीहा में एकल हाथी का हमला, महिला की मौत

जमशेदपुर : चाकुलिया रेंज के बनकाटी बिट अंतर्गत डुमूरडीहा गांव में एक दर्दनाक घटना में एक अकेले भटके हाथी ने एक महिला को पटककर मार डाला। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह हाथी लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और आज सुबह अचानक गांव में घुस आया। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला खेत की ओर जा रही थी तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। जमशेदपुर वन प्रमंडल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति पर निगरानी रख रही है। वन विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें.