जिला अध्यक्ष ने धरना स्थल का किया चयन 9 को झामुमो देगी धरना
हेमंत सोरेन की सरकार ने 5 साल पूर्व ही सरना धर्म और आदिवासी धर्म कोड लागू करने की मांग का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है।

पाकुड़। झारखंड में सरना धर्म कोड और आदिवासी धर्म कोड को शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा 9 मई को पाकुड़ में एक दिवसीय धरना पर बैठेगी। धरना कार्यक्रम को लेकर झामुमो के जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम बुधवार के अपराह्न कार्यकर्ताओं के संग बैठक करने के बाद धरना स्थल का चयन किया। बाजार समिति प्रांगण के समीप डीएवी स्कूल रोड चौक के समीप धरना कार्यक्रम का स्थल का चयन किया गया।
इस बाबत जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय समिति के निर्देश पर हर जिले में यह कार्यक्रम 9 मई को आयोजित है। इसी सिलसिले में स्थल का चयन किया गया है। झारखंड में सरना धर्म कोड और आदिवासी धर्म कोड को शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर पार्टी अब मुखर होकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएगी।
क्योंकि राज्य के हेमंत सोरेन की सरकार ने 5 साल पूर्व ही सरना धर्म और आदिवासी धर्म कोड लागू करने की मांग का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। लेकिन केंद्र सरकार इस महत्वपूर्ण बिल, प्रस्ताव को दबाए बैठी है। धरना स्थल के चयन के वक्त जिला उपाध्यक्ष समद अली, हरिवंश चौबे, उमर फारूक ,छोटू भगत, लक्ष्मण चौबे, मिथिलेश घोष , मंटू भगत ,आफताब आलम, प्रखंड अध्यक्ष, पाकुड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।