ताज़ा-ख़बर

ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक पहलगाम में उजड़े महिलाओं के सिंदूर का बदला : सम्पा साहा

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार20 घंटे पहलेझारखण्ड

इस ऑप्रेशन में पाकिस्तान के लगभग 100 किलोमीटर अंदर घुसकर पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक पहलगाम में उजड़े महिलाओं के सिंदूर का बदला : सम्पा साहा

पाकुड़। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकवादियों ने कश्मीर घूमने गए पर्यटकों को उनका नाम पूछ पूछ कर गोली मार दिया गया था।दर्जनों महिलाओं ने अपने ही आंख के सामने अपनी मांग का सिंदूर को उजड़ते देखा है।

ठीक उसी के बाद से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया था कि पाकिस्तान जिस भाषा में समझता है उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। भारत के इस करवाई पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सम्पा साहा ने कहा है कि पहलगाम हमले के बाद ही प्रधानमंत्री ने ऐलान कर दिया इन आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे मंगलवार अर्धरात्रि भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया ।

इस ऑप्रेशन में पाकिस्तान के लगभग 100 किलोमीटर अंदर घुसकर पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया गया। पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आज भारतीय सेना के पराक्रम की तारीफ कर रहा है। यह नया भारत है यह घर के अंदर घुसकर मारना जानता है। जिस प्रकार धर्म पूछ कर महिलाओं के माथे का सिंदूर उजाड़ा गया था आज भारतीय सेवा ने उनके घर के अंदर घुसकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया है।

आज पूरा देश खुद को गर्वान्वित महसूस कर रहा है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का आभार व्यक्त करती हूं कि देश के अंदर लोगों की भावनाओं का अपने सम्मान रखा है। यह कार्रवाई आतंकवादी गतिविधि का विरुद्ध निर्णायक संदेश है। ऐसे जवाबी कार्रवाइयों से देश विरोधी गतिविधियों का मनोबल टूटेगा।

इन्हें भी पढ़ें.