रात को बीड़ी पत्ता लदे कन्टेनर से डीजल की चोरी
चालक सोनू कुमार ने बताया कि रांची में 18 हजार की डीजल वाहन में भरकर निकले थे

हिरणपुर : बुधवार को बीड़ी पत्ता लदे एक कन्टेनर से हजारों रूपये की डीजल चोरी हो गई। जिस कारण कन्टेनर हिरणपुर बाजार स्थित मुख्य सड़क में घण्टो खड़ी रही। रांची से बीड़ी पत्ता लोडकर वाहन संख्या सीजी 08 ए 7485 बीते मंगलवार की शाम लिट्टीपाड़ा अंतर्गत एक लाइन होटल में रात्रि विश्राम को लेकर रुका था। इसके बाद सुबह बंगाल जाने के लिए निकला। जब हिरणपुर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर तक पहुंचा तो अचानक वाहन बन्द हो गई। जिसकारण मुख्य सड़क में घण्टो जाम की स्थिति बनी रही।
चालक सोनू कुमार ने बताया कि रांची में 18 हजार की डीजल वाहन में भरकर निकले थे। रात को लिट्टीपाड़ा एक होटल परिसर में वाहन को खड़ा किया व होटल में भोजन भी किया। इसके बाद वाहन में बेसुध होकर सो गया। लगा कि किसी ने बेहोश कर दिया।
पता ही नही चला कि रात को क्या हुआ। सुबह उठकर देखा कि वाहन की एक ओर की शीशा टूटा हुआ है। इसके बाद जब वाहन लेकर हिरणपुर आया तो तेल समाप्त हो गया था। वाहन में रहे सभी तेल की चोरी हो गई थी। किसी तरह निकट के पेट्रोल पंप में तेल लेकर बंगाल की ओर निकलेंगे। इसको लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।