ताज़ा-ख़बर

राजगंगपुर रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेन ठहराव का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने हरी झंडी दिखाकर किया ट्रेन रवाना

रिपोर्ट: VBN News Desk68 दिन पहलेदेश

यह कार्यक्रम यात्रियों और स्थानीय निवासियों के बीच उत्साह के साथ मनाया गया, जो इस क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राजगंगपुर रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेन ठहराव का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने हरी झंडी दिखाकर किया ट्रेन रवाना

जमशेदपुर (बरूण) : राजगंगपुर रेल संपर्क में सुधार और यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से, संबलपुर-गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (15027/15028) का राजगंगपुर रेलवे स्टेशन पर नया ठहराव 4 जनवरी 2025 को आधिकारिक रूप से शुरू किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और सुंदरगढ़ के सांसद जुएल उरांव, राजगंगपुर के विधायक डॉ. सी. एस. रजी़न एक्का, और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम यात्रियों और स्थानीय निवासियों के बीच उत्साह के साथ मनाया गया, जो इस क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राजगंगपुर स्टेशन पर नए ठहराव की शुरुआत रेलवे सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने, यात्रा समय को कम करने, और प्रमुख गंतव्यों तक बेहतर पहुंच प्रदान करने की एक रणनीतिक पहल है। इसका लाभ दैनिक यात्रियों, छात्रों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को मिलेगा, जिससे यात्रा का अनुभव अधिक सुगम और सुविधाजनक बनेगा। ध्वजारोहण समारोह के दौरान डीआरएम चक्रधरपुर, श्री तरुण हुड़िया ने रेलवे की ओर से यात्रियों की सेवाओं में सुधार और यात्रा को अधिक सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि यह ठहराव क्षेत्रीय विकास और यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इन्हें भी पढ़ें.