ताज़ा-ख़बर

हजारीबाग में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, दंत चिकित्सक डॉ. जमील के घर से संदिग्ध डिजिटल सबूत बरामद

रिपोर्ट: VBN News Desk9 घंटे पहलेझारखण्ड

टेरर फंडिंग नेटवर्क की जांच तेज, अंसार नगर में छापेमारी से हड़कंप

हजारीबाग में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, दंत चिकित्सक डॉ. जमील के घर से संदिग्ध डिजिटल सबूत बरामद

हजारीबाग : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह हजारीबाग में आतंकी नेटवर्क और टेरर फंडिंग से जुड़े संभावित लिंक की जांच के सिलसिले में बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर स्थित दंत चिकित्सक डॉ. जमील के घर पर की गई जिन्हें प्राथमिक पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एनआईए की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ पहुंची और पूरे परिसर को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया जिससे इलाके में व्यापक तनाव और चर्चा का माहौल बन गया। सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से अंसार नगर में संदिग्ध गतिविधियों, डिजिटल संपर्कों और बाहरी नेटवर्क से जुड़े इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिल रहे थे। इन्हीं आधारों पर केंद्रीय एजेंसियों ने निगरानी बढ़ाई और गुरुवार को तड़के कार्रवाई की। तलाशी के दौरान एनआईए टीम को घर के अंदर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं जिनका फोरेंसिक विश्लेषण शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में कुछ संचार लिंक और वित्तीय लेनदेन संदिग्ध पाए गए हैं जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है। एजेंसी अब इन बरामद सामग्रियों के आधार पर संभावित आतंकी नेटवर्क, फंडिंग स्रोत, संपर्कों और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की गहराई से पड़ताल कर रही है। एनआईए का कहना है कि यह छापेमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक व्यापक नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

इन्हें भी पढ़ें.