रामनवमी पर गम्हरिया-कांड्रा क्षेत्र राममय, झंडा जुलूस से गूंजा जय श्रीराम
आयोजन के दौरान धार्मिक भावना के साथ सामाजिक सौहार्द्र का अनूठा संगम देखने को मिला।

गम्हरिया : रामनवमी के पावन अवसर पर कांड्रा-गम्हरिया क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। क्षेत्र की कई अखाड़ा समितियों ने पारंपरिक झंडा जुलूस निकालते हुए जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से सम्पूर्ण वातावरण को राममय बना दिया। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सड़कों पर लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी कि टाटा-कांड्रा मार्ग पर कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस प्रशासन एवं दंडाधिकारियों को भीड़ नियंत्रण में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं क्षेत्र के समाजसेवी संगठनों ने भी अपनी भूमिका निभाते हुए गम्हरिया में करीब एक दर्जन स्थानों पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं के बीच खीर, हलुआ, चना, गुड़, शरबत एवं लड्डू मिठाई तथा शीतल पेय का वितरण किया जिससे श्रद्धालुओं को गर्मी में राहत मिली। इस अवसर पर निकाले गए जुलूस में अखाड़ा समितियों द्वारा हैरतअंगेज करतबों का भी प्रदर्शन किया गया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। शांतिनगर, सतबोहनी, पूंजी डूंगरी महावीर अखाड़ा समिति, गम्हरिया बस्ती एवं टायो गेट बाबा जटाधारी महावीर अखाड़ा समिति की ओर से शांतिपूर्ण एवं भव्य झंडा जुलूस निकाला गया। आयोजन के दौरान धार्मिक भावना के साथ सामाजिक सौहार्द्र का अनूठा संगम देखने को मिला। समग्र आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और भक्ति भावना का प्रतीक बन गया जिसने रामनवमी को और भी विशेष बना दिया।