ताज़ा-ख़बर

जदयू अध्यक्ष के पहल पर शहर के वार्ड नं एक के लोगों को टैंकर से घर- घर तक मिल रहा पानी

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार8 दिन पहलेझारखण्ड

पानी की समस्या का समाधान होते ही मोहल्ले वासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

जदयू अध्यक्ष के पहल पर शहर के वार्ड नं एक के लोगों को टैंकर से घर- घर तक मिल रहा पानी

पाकुड। लगातार बढ़ती गर्मी की तपिश से शहर में पेयजल का संकट गहराने लगा है। पानी की किल्लत गुरुवार को नगर के किताजोर मोड़ के वार्ड संख्या 1 में पानी की समस्या देखी गई, मोहल्ले की चापाकल भी कई दिनों से खराब पड़ी है, डीप बोरिंग में पानी नहीं आ रही, इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने नगर परिषद के प्रशासक से वार्ता कर वार्ड संख्या 1 के किताजोर मोड़ में पानी का टैंकर लगवा कर लोगों को पानी देने का काम किया।

पानी की समस्या का समाधान होते ही मोहल्ले वासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वही जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा इस तपती गर्मी में भी मोहल्ले में पानी की गंभीर समस्या हैं, पाकुड़ नगर परिषद के प्रशासक से वार्ता कर पानी की समस्याओं को दूर किया गया और एक टैंकर पानी की व्यवस्था की गई।

कहा नगर परिषद द्वारा मोहल्ले में रोजाना एक टैंकर पानी भी दी जायेगी और बहुत जल्द किताजोर मोड़ के वार्ड संख्या 1 एवं माजिद टोला में एक-एक डीप बोरिंग नगर परिषद के द्वारा कराया जाएगा। जिससे बहुत जल्द मोहल्ले वासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

इन्हें भी पढ़ें.