ठनका गिरने से एक युवक की हुई मौत, एक घायल इलाजरत
ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन के विरोध में किया प्रदर्शन विधायक पुत्र विकास सदर अस्पताल पहुंच, घायल का जाना हाल

लिट्टीपाड़ा। सिमलोंग थाना क्षेत्र के बड़ा घघरी गांव में बुधवार की सुबह ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक मूर्छित होकर गिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर मड़ैया का पुत्र चंदन मड़ैया तथा हीरू मड़ैया का पुत्र निर्मल मड़ैया दोनो एक साथ सुबह चेकडेम की तरफ शौच करने गए थे और शौच कर वापस लौट रहे
थे. तभी अचानक तेज वर्षा के साथ बर्जपात हुआ. बर्जपात के वक्त चंदन मड़ैया एंड्रॉयड मोबाइल में कुछ देखते हुए घर की ओर निर्मल के साथ जा रहा था. बज्रपात चंदन के ऊपर ही हुआ. जिससे चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि निर्मल मूर्छित हो गया. ग्रामीणों को सूचना मिलते ही दोनो घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया.जहा मौके पर अस्पताल में चिकित्सक उपस्थित नही रहने की वजह से इलाज के अभाव में चंदन की मौत हो गई. जबकि निर्मल का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सको ने सदर अस्पताल पाकुड़ रेफर कर दिया.
आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जड़ा ताला
19 वर्षीय चंदन मड़ैया का बर्जपात से घात होने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में समय पर इलाज नही होने पर ग्रामीणों ने अस्पताल में ताला जड़कर धरना पर बैठ गया. जानकारी के अनुसार बुधवार को बड़ा घघरी गांव में बर्जपात से चंदन व निर्मल मड़ैया घायल हो गया था. दोनो का इलाज कराने के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचा. जहा अस्पताल में चिकित्सक उपस्थित नही थे. राजद के जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया, सुबोधन मड़ैया समेत दर्जनों ग्रामीण घायल युवक चंदन मड़ैया का इलाज के अभाव में मर जाने से आक्रोषित हो गए और अस्पताल के गेट में ताला कुछ देर के लिए जड़ दिया और धरने पर बैठ गया.जिसकी जानकारी बीडीओ संजय कुमार व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को मिलते ही अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझाया और मामले को शांत करवाया.वही अस्पताल में हंगामा होने की सूचना मिलते ही डा आनंद कुमार पहुंचकर घायल निर्मल मड़ैया का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने बताया लिट्टीपाड़ा में डॉक्टर की काफी कमी है. मैं छुट्टी में हूँ, डॉ आनद रात्रि ड्यूटी कर अपने आवास गया ही था कि सुबह सात बजे ले समय सूचना मिला कि बज्रपात से दो व्यति घायल हो गया है. सूचना मिलते ही हॉस्पिटल पहुंच घायल का इलाज किया. एक युवक का मौत हुआ है.
केंद्रीय कमेटी मेंबर विकास सदर अस्पताल पहुंचे, घायल का जाना हाल
केंद्रीय कमेटी के मेंबर सह लिट्टीपाड़ा के विधायक हेमलाल मुर्मू के पुत्र विकास मुर्मू और विधायक प्रतिनिधि रंजन साह दोनों एक साथ सदर अस्पताल में इलाजरत निर्मल का हाल जाना। सदर अस्पताल के चिकित्सकों से मिलकर निर्मल की बेहतर चिकित्सा करने का अनुरोध किया। उधर ठनका से मौत के शिकार हुए युवक चंदन के परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और अपनी उपस्थिति में चंदन के बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया । उक्त मौके पर लिट्टीपाड़ा प्रमुख प्रसाद हांसदा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।