गर्मी में ओआरएस संकट, सदर अस्पताल में आपूर्ति में लापरवाही उजागर, सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण
नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने इस स्थिति को गंभीर लापरवाही करार देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में ओआरएस जैसी आवश्यक दवा का अभाव चिंताजनक है।

सरायकेला-खरसावां (जगदीश साव) : सदर अस्पताल में ओआरएस खत्म होने की शिकायतों के बाद नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी एवं सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सिंहा ने अस्पताल के मेडिसिन काउंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह खुलासा हुआ कि ओआरएस स्टॉक में तो उपलब्ध था लेकिन मेडिसिन काउंटर तक उसकी आपूर्ति नहीं हो सकी थी जिसके कारण पिछले 24 घंटे से अधिक समय से मरीजों को ओआरएस नहीं मिल रहा था। सिविल सर्जन ने बताया कि स्टॉक में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस मौजूद है लेकिन कम्युनिकेशन की कमी और काउंटर पर फार्मासिस्ट की छुट्टी के चलते स्टॉक से वितरण नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में ऐसी चूक न हो। नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने इस स्थिति को गंभीर लापरवाही करार देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में ओआरएस जैसी आवश्यक दवा का अभाव चिंताजनक है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य कर आम नागरिकों को बेहतर सेवा देने की अपील की। प्रशासन ने जल्द व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि भविष्य में ऐसी लापरवाहियों पर रोक लग पाती है या नहीं।