पलामू एक लाख का ईनामी नक्सली पलामू के नावाबाजार से गिरफ्तार
टीएसपीसी का इनामी नक्सली जीवन यादव उर्फ गोरा गिरफ्तार, पूछताछ में हुई कई खुलासा..
टीएसपीसी का इनामी नक्सली जीवन यादव उर्फ गोरा गिरफ्तार, पूछताछ में हुई कई खुलासा..
पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंध संगठन टीएसपीसी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पर्चा और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. गिरफ्तार नक्सली शशिकांत गंझू की टीम का सक्रिय सदस्य है और बिहार पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम रखा था. अभियान एसपी राकेश सिंह ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी.
अभियान एसपी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी नक्सली सदस्य नवा बाजार थाना क्षेत्र तुरीदाग पहाड़ के घूम रहा है. सूचना के आधार पर पलामू एसपी के निर्देश पर अभियान एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी की और जीबलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया.
जीबलाल यादव का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है और पिछले साल यानी 2024 के अक्टूबर माह में तुरीदाग पहाड में पुलिस और टीएसपीसी में हुए मुठभेड में वो भी शामिल था. वहीं 2021 में मनातू में पुलिस और टीएसपीसी की जो मुठभेड़ हुई थी, उसमें उसको गोली भी लगी थी.
छापेमारी टीम में अभियान एसपी राकेश कुमार के अलावा नवा बाजार थाना प्रभारी, छतरपुर थाना प्रभारी और नौडीहा थाना प्रभारी शामिल थे.