डीसी के आदेश पर बीएसएल प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार, मानी गईं विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगें
मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नियोजन दिया जाएगा।

बोकारो : बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के समीप गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा नौकरी की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने देर रात एक उच्चस्तरीय बैठक कर मामले की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) गिरफ्तार
बैठक के बाद उपायुक्त ने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए बीएसएल प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) हरी मोहन झा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, बीएसएल के ईडी, सीआईएसएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा मुख्य रूप से शामिल थे।
बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को स्वीकार किया
बैठक के बाद बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को मान लिया। मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:
नियुक्ति प्रक्रिया: प्रशिक्षण पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के लिए बीएसएल प्रबंधन 21 दिनों के भीतर पद सृजित करेगा और तीन माह के अंदर उन्हें नियुक्ति देगा।
प्रशिक्षण के लिए कोचिंग सुविधा: प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बीएसएल प्रबंधन द्वारा कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मृतक के परिजनों को मुआवजा: मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नियोजन दिया जाएगा।
घायलों को उपचार एवं सहायता: घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार के साथ 10,000 रुपये मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
अन्य मांगों की समीक्षा: विस्थापितों के अन्य मुद्दों पर विचार करने के लिए हर माह 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बैठक आयोजित की जाएगी।
प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
उपायुक्त विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने जिलेवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से प्रशासन को विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध किया।