नामकुम के थानेदार को ACB ने पकड़ा
चंद्रदीप प्रसाद ने एक मामले को सुलझाने के लिए आरोपी से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी
Ranchi एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा रिश्वतखोरी पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में ACB की टीम ने आज नामकुम थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता प्राप्त की. ACB ने नामकुम थाने के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार दारोगा चंद्रदीप प्रसाद ने एक मामले को सुलझाने के लिए आरोपी से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. ACB की टीम ने मामले की छानबीन करते हुए उक्त राशि लेते हुए दारोगा को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई से प्रशासन में हड़कंप मच गया है और रिश्वतखोरी के खिलाफ ACB की सख्त कार्रवाई की सराहना की जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें.