ताज़ा-ख़बर

सरायकेला-खरसावां जिले के सभी प्रखंडों के लिए योगा टीचर्स की होगी बहाली, चार प्रखंडों के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शुरू

रिपोर्ट: MANISH 7 दिन पहलेस्वास्थ्य और दिनचर्या

पहले दिन चार प्रखंडों के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया वहीं शेष पांच प्रखंडों के लिए शनिवार को पुनः सुबह 10 बजे से इंटरव्यू की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

सरायकेला-खरसावां जिले के सभी प्रखंडों के लिए योगा टीचर्स की होगी बहाली, चार प्रखंडों के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शुरू

सरायकेला-खरसावां : जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों के लिए योगा टीचर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को चार प्रखंडों के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुई इंटरव्यू प्रक्रिया में सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार एवं जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूनम कुमारी की उपस्थिति में अभ्यर्थियों का मूल्यांकन किया गया। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि यह प्रक्रिया जिले के सभी प्रखंडों के लिए चल रही है। पहले दिन चार प्रखंडों के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया वहीं शेष पांच प्रखंडों के लिए शनिवार को पुनः सुबह 10 बजे से इंटरव्यू की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में योग की भूमिका को देखते हुए इस पहल को स्वास्थ्य जागरूकता एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.