586 क्विंटल खाद्यान्न गबन के आरोप में पंचायत सेवक सर्वेश सिंह गिरफ्तार
बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई लातेहार प्रखंड कार्यालय से की।

संतोष कुमार
लातेहार। जिले के बरवाडीह प्रखंड के पूर्व एजीएम एवं लातेहार प्रखंड की तरवाडीह पंचायत के पंचायत सेवक सर्वेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर 586 क्विंटल खाद्यान्न के गबन का गंभीर आरोप है।
बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई लातेहार प्रखंड कार्यालय से की।सर्वेश सिंह के विरुद्ध बरवाडीह थाना कांड संख्या 30/25 के तहत मामला दर्ज था, जिसे उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर बरवाडीह के प्रभारी एमओ रामनाथ यादव द्वारा 30 मई 2025 को दर्ज कराया गया था। लगभग पांच माह बाद यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।
जांच में पाया गया कि 1 मार्च 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक एजीएम पद पर रहते हुए सर्वेश सिंह ने मिड-डे मील (एमडीएम) और विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीटीजी) मदों सहित विभिन्न योजनाओं से कुल 586 क्विंटल खाद्यान्न का गबन किया था।गौरतलब है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी लातेहार के बीडीओ मनोज तिवारी ने उन्हें दो अन्य पंचायतों का प्रभार सौंपा था, जिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे पूर्व परसही पंचायत में भी सर्वेश सिंह पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे थे। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही