ताज़ा-ख़बर

श्रावण मास के प्रथम दिन शिव मंदिर में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

रिपोर्ट: विजय660 दिन पहलेझारखण्ड

ऎतिहासिक अखिलेश्वर धाम, खखपरता शिवमंदिर, छत्तर बगीचा स्वयम्भू शिव मंदिर, बुढ़वा शिव मंदिर , दुर्गा बाड़ी, पावरगंज देवी मंदिर, ब्लाक परिसर स्फटिक शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में शिव भक्तों ने जललाभिषेक करते हुए सुख समृद्धि की प्रार्थना की और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

श्रावण मास के प्रथम दिन शिव मंदिर में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

लोहरदगा: जिले के विभिन्ना शिवालयों में मंगलवार को श्रावण मास के प्रथम दिन बाबा भोलेनाथ के भक्तो ने उत्साह दिखाते हुए बड़ी संख्या में शिवालय पहुंच कर भगवान भोलेभंडारी को जल अर्पित करते हुए पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना किया। मंगलवार को पौ फटने से पूर्व ही शिव भक्त शिवालय पहुंचने लगे थे। ऎतिहासिक अखिलेश्वर धाम, खखपरता शिवमंदिर, छत्तर बगीचा स्वयम्भू शिव मंदिर, बुढ़वा शिव मंदिर , दुर्गा बाड़ी, पावरगंज देवी मंदिर, ब्लाक परिसर स्फटिक शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में शिव भक्तों ने जललाभिषेक करते हुए सुख समृद्धि की प्रार्थना की और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मौके पर आचार्य रमेश पांडेय ने कहा कि इस बार 02 श्रावण हैं जो विरले ही एसा संयोग बनता है,अभी से ही श्रद्धालुओं के बीच बाबा भोलेनाथ के प्रति अपार भक्ति दिखाई दे रही है,जो भी भक्त श्रद्धा भाव से शिव की भक्ति मे लीन होते हैं उन्हे बाबा भोलेनाथ भी सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

इन्हें भी पढ़ें.