मोहर्रम का त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले पुलिस ने किया मॉक डील
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर द मोहर्रम को मौक डील कराया जा रहा है।
पाकुड़। मोहर्रम के त्यौहार में विधि व्यवस्था संधारण को ले शुक्रवार के शाम शहर के अंबेडकर चौक पर जिला पुलिस बल के द्वारा मॉक डील का आयोजन किया गया। बताया गया कि त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी होने पर उपद्रवियों से से कैसे सख्ती से निपटा जाए।
पुलिस बल बताया गया कि अगर जुलूस त्यौहार के दौरान कोई अशांति उत्पन्न करता है तो वैसे लोगों पर सख्ती से कारवाई पुलिस करे। एसडीपीओ डी एन आजाद के मौजूदगी में मॉक डील कराया गया। उन्होंने ने बताया कि उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर द मोहर्रम को मौक डील कराया जा रहा है।
इस दौरान बताया गया कि त्यौहार के दौरान कोई अगर अशांति उत्पन्न करता है तो वैसे लोगों से कैसे निपटा जाय ।पाकुड़ पुलिस उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मौके पर नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास मेजर सहित सिविलियन और पुलिस बल मौजूद थे।