ताज़ा-ख़बर

शीतला मंदिर में 10 लाख की आभूषण की हुई चोरी

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार158 दिन पहलेझारखण्ड

चोरी कांड की जांच करने में जुटी पुलिस

आक्रोशित लोगों ने थाना पहुंच कांड का उद्वेदन का किया मांग

38.jpg

पाकुड़। शहर का चर्चित शीतला मंदिर परिसर में बीती रात मां शाकंभरी मंदिर के दरवाजों को तोड़कर 8 से 10 लाख की आभूषण की चोरी घटना को चोरों अंजाम दिया है। चोरी की घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह 5:45 बजे मंदिर आए भक्तों की नजर मां शाकंभरी के गेट पर लगी ताला को टूटा हुआ देखा तो समिति के लोगों को सूचना दी गई। फिर उसके बाद सूचना पर मंदिर समिति के सचिव अनिल टिब्रीवाल ,संजय मोदी, जगदीश अग्रवाल, सह सचिव बबलू सिंह ,सरवन टिब्रीवाल , मनोज डोकानिया , सुरेश अग्रवाल सहित दर्जनों लोग मंदिर पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली ।तत्पश्चात नगर थाना के प्रभारी को सूचना दी गई । 29.jpg

नगर थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद पहुंचकर चोरी की घटना की जांच पड़ताल की और कहा कि बहुत जल्द फॉरेसिक टीम को बुलाकर जांच की जाएगी और सीसीटीवी कैमरे से भी फुटेज की जांच कर चोरी कांड का उद्वेदन किया जाएगा। मंदिर की चोरी की घटना से आक्रोशित खासकर मारवाड़ी मोहल्ले की महिलाएं नगर थाना पहुंचकर मंदिर चोरी की घटना के विरुद्ध थाना प्रभारी को आवेदन दिया और 24 घंटे के अंदर मंदिर चोरी की घटना का उद्वेदन करने की मांग की। इस बात पर थाना प्रभारी ने लोगों को भरोसा दिया कि बहुत जल्द हम चोरी कांड घटना का उद्वेदन कर देंगे। इधर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल ने भी पुलिस अधीक्षक से शीतला मंदिर में हुई चोरी कांड की घटना का जल्द उजागर करने की मांग की है और कहां है कि इस मंदिर के साथ-साथ शहर के सभी अन्य मंदिरों में कड़ी सुरक्षा दी जाए ताकि आए दिन होने वाली चोरी की घटना पर रोक लगा सके। 37.jpg

हालांकि चोरी की घटना से आक्रोशित खासकर महिलाएं एसपी से भी मिलकर इस मामले का शीघ्र उद्वेदन करने की मांग की है। वही जदयू के जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने मंदिर चोरी की घटना को लेकर सवाल उठाया है और कहा की मंदिर परिसर में पुलिस की तैनाती होने के बावजूद मंदिर में चोरी होना अपने आप में कई सवाल को खड़ा करता है। वहां तैनात पुलिस मंदिर की सुरक्षा कम और अपनी जेब भरने का काम ज्यादा करते हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें.