पुलिस ने दो अलग अलग मामले वारंटी को भेजा जेल
2 जुलाई 2024 में उनके बेटा का पत्नि खेरुल निशा ने अपने पति, ससुर, और सास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

हिरणपुर: सोमवार को थाना कांड संख्या 20/25 के दहेज पडताना मामले में शेखावत अंसारी, उम्र 52 वर्ष को थाना के एएसआई गोविंद साह ने उनके गांव प्यारदाहा, महेशपुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक उपास्थापन के लिए पाकुड़ भेज दिया। बताते चले की 2 जुलाई 2024 में उनके बेटा का पत्नि खेरुल निशा ने अपने पति, ससुर, और सास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
वही मंगलवार को थाना कांड संख्या 72/12 में मारपीट मामले के वारंटी काफी दिनों से फरार चल रही ठाकरन टुडू को उनके घर पोखरिया से थाना के एएसआई साधन कर्मकार ने गिरफ्तार कर न्याययिक उपास्थापन में भेजा गया। इस सम्बंध में प्रभार,थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो ने कहा कि गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक उपास्थापन के लिए पाकुड़ भेज दिया गया।