ताज़ा-ख़बर

आदित्यपुर में जानलेवा हमला कांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी राहुल पंडित गिरफ्तार

रिपोर्ट: MANISH 7 दिन पहलेअपराध

देशी पिस्टल बरामद, आपराधिक इतिहास वाला अभियुक्त न्यायिक हिरासत में

आदित्यपुर में जानलेवा हमला कांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी राहुल पंडित गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावाँ : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन कर लिया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आदित्यपुर थाना कांड संख्या 19/26, दिनांक 16 जनवरी 2026 को शर्मा बस्ती निवासी दीपक मिश्रा के आवेदन पर राहुल पंडित और सुजित शर्मा के विरुद्ध चापड़ एवं गोली चलाकर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। कांड में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 17 जनवरी की रात आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के समीप से अभियुक्त राहुल पंडित (24 वर्ष), निवासी ओल्ड विद्युत नगर, आदित्यपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से कांड में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल और एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार राहुल पंडित का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में हत्या जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है जबकि अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सर्वैया सहित आदित्यपुर थाना के कई पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.