छतरपुर व हरिहरगंज पुलिस की छापेमारी टीम पर चोरी की बैट्री खरीदने वालों ने किया हमला
पुलिस टीम ने किए 20 बैट्री बरामद

रिपोर्ट शैलेन्द्र तिवारी /नीरज
हाईवा आदि गाड़ियों से बैट्री चुराने व खरीदने वाले चोर सहित हमला करने वालों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
चोर औरंगाबाद के कुटुंबा थाने के सिमरी गांव का है निवासी : डीएसपी
पुलिस टीम ने किए 20 बैट्री बरामद
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना पुलिस ने बैट्री चोरी के मामले में बिहार निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। छतरपुर डीएसपी अवध कुमार यादव ने बैट्री चोर को प्रेस के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से छतरपुर थाना क्षेत्र के कई जगहों से हाईवा, ट्रक, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों से अज्ञात चोर गाड़ी की बैट्री चोरी कर बेंच देते थे। कहा कि पुलिस अधीक्षक ने उनके नेतृत्व में एक टीम गठित कर चोरी में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। गठित टीम ने अलग-अलग जगह पर छापामारी कर चोरी में शामिल बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना के सिमरी गांव के अनिल सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना में दो अन्य नाबालिक भी शामिल हैं। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में उसने बैट्री की चोरी की बात स्वीकार की। उसके निशानदेही पर अलग-अलग जगह से कूल 20 बैट्री बरामद किए गए। बताया कि छतरपुर थाना में कांड संख्या 177/25 दिनांक 05.09.2025 को धारा 303 (2)351 (2) तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई।
पुलिस पर हमला करने वाले शिवनाथ विश्वकर्मा व घर के 4 सदस्य थे शामिल : चंदन कुमार
हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान हरिहरगंज थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय शिवनाथ विश्वकर्मा व इसके परिवार के अन्य चार राकेश विश्वकर्मा, कुलदीप विश्वकर्मा, कमलदीप विश्वकर्मा व रमेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। थानाप्रभारी ने बताया कि चोरी की गई बैट्री शिवनाथ द्वारा खरीदा जाता था। पुलिस उसके घर छापामारी करने के लिए गई तो उसके पूरे परिवार के लोग पुलिस पर टूट पड़े व पुलिस के ऊपर हमला कर दिया। पुलिस ने सभी को अपने काबू में किया व थाना लाया। इसके घर से चोरी की गई बहुत सारी बैट्रियां बरामद की गई। छापेमारी दल छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार,सहायक अवर निरीक्षक परमानंद पाल व छतरपुर सशस्त्र बल के जवान के साथ-साथ हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार व वहां के अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।