ताज़ा-ख़बर

प्रिंस खान ने इंटरनेशनल कॉल कर पलामू के कपड़ा कारोबारी से मांगी एक करोड़ रूपए की रंगदारी

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेझारखण्ड

प्रिंस खान ने इंटरनेशनल नंबर से कपड़ा कारोबारी को व्हाट्सएप कॉल किया है।

प्रिंस खान ने इंटरनेशनल कॉल कर पलामू के कपड़ा कारोबारी से मांगी एक करोड़ रूपए की रंगदारी

मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिला में एक बड़े कपड़ा कारोबारी से अपराधी प्रिंस खान ने एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। प्रिंस खान ने व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के माध्यम से कपड़ा कारोबारी को धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की है। कपड़ा कारोबारी का प्रतिष्ठान मेदिनीनगर पंचमुहान के इलाके में है। इस मामले को लेकर पीड़ित कपड़ा कारोबारी ने पूरे मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस से की है।

पुलिस ने शिकायत आने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाना में अपराधी प्रिंस खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार में पूरे मामले की पुष्टि की है। थाना प्रभारी ने बताया कि रंगदारी व धमकी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया गया है। कारोबारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस पूरे मामले में छापेमारी कर रही है। प्रिंस खान ने इंटरनेशनल नंबर से कपड़ा कारोबारी को व्हाट्सएप कॉल किया है।

साथ ही व्हाट्सएप मैसेज भेजा है। व्हाट्सएप मैसेज व कॉल में पलामू के एक गैंगस्टर का जिक्र किया है। कहा है कि वह भी उसे नहीं बचा पाएगा। दरअसल, पलामू पुलिस ने प्रिंस खान से जुड़े हुए तीन शूटरों को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था। शूटरों से कुवैत में बैठा एक व्यक्ति प्रिंस खान के तरफ से संपर्क किया था। इससे पहले प्रिंस खान ने पलामू के एक सोना कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रिंस खान के शूटरों को पकड़ लिया था। इस दौरान हथियार भी बरामद हुए थे। सोना कारोबारी के बाद यह दूसरा मामला है कि पलामू में प्रिंस खान ने रंगदारी की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें.