पाकुड़ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रचंड बहुमत की जीत पर राजमहल सांसद विजय हांसदा दी बधाई
इस मौके पर नेताओं ने चुनाव में जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो नेत्री कल्पना मुर्मू सोरेन की कड़ी मेहनत और परिश्रम का परिणाम बताया।

पाकुड़ : झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके आवास पर रविवार को झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, राजमहल सांसद विजय हांसदा, नव-निर्वाचित विधायक एमटी राजा, पाकुड़ जिला संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम, और जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट कर बधाई दी। इस मौके पर नेताओं ने चुनाव में जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो नेत्री कल्पना मुर्मू सोरेन की कड़ी मेहनत और परिश्रम का परिणाम बताया। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने हमें जिस मकसद से आशीर्वाद दिया है, उसे हम पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे। राज्य के गरीब, आदिवासी, मूलवासी, युवा, मजदूर, किसान और महिलाओं के हित में जनकल्याणकारी योजनाओं को निरंतर कार्यान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है और राज्य के विकास और उत्थान के लिए वे पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे।