पुलिसकर्मियों की कलाई पर बंधी राखी, सुरक्षा के साथ संवेदना का संदेश
पिंकी मोदक बोलीं : अपार खुशी का अनुभव हुआ, थाना प्रभारी ने कहा मान-सम्मान रहेगा पहली प्राथमिकता

सरायकेला : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शनिवार को सरायकेला थाना परिसर में भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष पिंकी मोदक के नेतृत्व में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिंदेश्वरी महतो, किरण महतो सहित कई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं। पिंकी मोदक ने थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, सुमन कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों को भाई मानकर राखी बांधी और मिठाइयां खिलाईं। उन्होंने कहा कि घर से दूर रहकर समाज की सेवा करने वाले पुलिसकर्मी अक्सर अपनी बहनों से राखी बंधवाने से वंचित रह जाते हैं, यह बात उन्हें खटक रही थी। इसलिए उन्होंने उनकी कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी खुशियों में शामिल होने का निश्चय किया। भावुक होते हुए पिंकी मोदक ने कहा कि राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर उन्हें अपार खुशी का अनुभव हुआ। वहीं थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस बल के लिए मान-सम्मान हमेशा पहली प्राथमिकता रहेगा।