राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर निकाली गई रैली
पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांवो की समग्र विकास होगी। इस व्यवस्था को सशक्त करना नितांत आवश्यक है।

हिरणपुर: राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर गुरुवार को डांगापाड़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चों ने रैली निकाली। जिसमे पंचायत के मुखिया बाले हेम्ब्रम , प्रधानाध्यापक आनन्द भगत सहित सभी शिक्षको ने भाग लिया। पिरामल फाउंडेशन के सदस्यों की देखरेख में आयोजित इस रैली में पंचायत को स्वच्छ रखने , साफ सफाई , खुले में शौच न करने की अपील , स्कूल जाने की प्रेरित , एनीमिया से मुक्ति पाने को लेकर आइरन की दवा खाने , नशे से मुक्ति , सरकारी विद्यालयों में बच्चों की नामांकन आदि को लेकर लोगो को जागरूक किया गया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि 24 अप्रेल 1992 को पंचायती राज व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया गया था।जिससे कि ग्राम का विकास त्रिस्तरीय पंचायती राज सरकार के द्वारा सम्पन्न हो। पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांवो की समग्र विकास होगी। इस व्यवस्था को सशक्त करना नितांत आवश्यक है। इस दौरान अभिभावकों ने विद्यालय भवन निर्माण को लेकर प्रशासन का भी ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर पंचायत सचिव किशोर मांझी , उप प्रमुख जब्बार अंसारी , शिक्षक ओम भारती , महादेव साहा आदि उपस्थित थे।