रामाकृष्णा फाउंडेशन की सीएसआर पहल, दुगनी प्लांट-7 में विशाल रक्तदान शिविर, 544 यूनिट रक्त संग्रह
मानवता की मिसाल बने रामकृष्णा फोर्जिंग्स के रक्तदान शिविर में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

सरायकेला : रामाकृष्णा फाउंडेशन की ओर से रामाकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के दुगनी स्थित प्लांट-7 परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। एमजीएम अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कंपनी के कर्मचारियों एवं सहयोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 544 यूनिट रक्तदान किया जो मानवता की सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सरायकेला के सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर एमजीएम अस्पताल एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक नकुल कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे शिविर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाते हैं। सिविल सर्जन ने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और रक्तदाताओं से संवाद कर उनकी सराहना की। उन्होंने इसे एक अभूतपूर्व आयोजन बताते हुए बेहतर प्रबंधन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में रामाकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के कॉरपोरेट लीगल हेड दिनेश पारिख, कॉरपोरेट सेफ्टी हेड नवीन सिन्हा, रामाकृष्णा कास्टिंग लिमिटेड के कॉरपोरेट सेफ्टी हेड संजय कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरि मोहन प्रसाद सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजकों ने कहा कि रामकृष्णा फाउंडेशन द्वारा सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित यह शिविर समाज के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। शिविर के सफल संचालन में मानव संसाधन प्रमुख रवि राजहंस, सेफ्टी इंचार्ज बासुकी नाथ झा, सेफ्टी ऑफिसर प्रभात कुमार, देवेंद्र विश्वकर्मा, कुणाल श्रीवास्तव, ऋषिराज सिंहदेव, जयदेव झांगेल, निहारिका, सारिका, बिदेश गांगुली, दित्य प्रकाश एवं ललन सिंह का विशेष योगदान रहा।