ताज़ा-ख़बर

सरायकेला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया केशव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिन पर नववर्ष उत्सव

रिपोर्ट: MANISH 133 दिन पहलेझारखण्ड

इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ताओं ने हिंदू संस्कृति, परंपरा और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और नववर्ष पर नए संकल्प लिए।

सरायकेला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया केशव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिन पर नववर्ष उत्सव

सरायकेला : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा सरायकेला नगर स्थित रानी सती मंदिर में हिंदू नववर्ष (वर्ष प्रतिपदा) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संघ के सह विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख रामयश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। रामयश तिवारी ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिवस को संघ नववर्ष - वर्ष प्रतिपदा के रूप में मनाता है। उन्होंने हिंदुत्व की रक्षा के लिए संगठित होने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिला संघ चालक सत्यनारायण अग्रवाल, नगर संघचालक संजय चौधरी, अशोक दास, गोविंद कुमार, पुलक, रोशन, दीपक, नारायण, मुकेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ताओं ने हिंदू संस्कृति, परंपरा और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और नववर्ष पर नए संकल्प लिए।

इन्हें भी पढ़ें.