ताज़ा-ख़बर

कोयला खदानों की धूल से मिलेगी राहत, अब सड़कों पर सुबह-शाम सरकार कराएगी पानी का छिड़काव: मंत्री योगेंद्र प्रसाद का बड़ा ऐलान

रिपोर्ट: VBN News Desk9 घंटे पहलेझारखण्ड

धूल प्रदूषण रोकने के कड़े निर्देश, कोयला ढुलाई वाहन अब तिरपाल ढककर ही चलेंगे

कोयला खदानों की धूल से मिलेगी राहत, अब सड़कों पर सुबह-शाम सरकार कराएगी पानी का छिड़काव: मंत्री योगेंद्र प्रसाद का बड़ा ऐलान

रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार की दूसरी पाली में क्षेत्रीय प्रदूषण को लेकर गंभीर मुद्दा उठा जिसके जवाब में प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने महत्वपूर्ण घोषणा की। मंत्री ने कहा कि अब सभी कोयला खदानों और आसपास की सड़कों पर उठते धूलकण को रोकने के लिए सुबह-शाम टैंकर से पानी का छिड़काव अनिवार्य किया जाएगा। साथ ही कोयला ढुलाई करने वाले वाहनों को हर हाल में त्रिपाल ढककर ही चलना होगा ताकि उड़ती धूल से आमजन को राहत मिले। यह मुद्दा झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू द्वारा उठाया गया। उन्होंने बताया कि पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में कोयला गतिविधियों से इतनी धूल उठती है कि पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग टीबी, हृदय रोग, अस्थमा और कई तरह की श्वांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। मुर्मू ने यह भी कहा कि यह इलाका आदिवासी बहुल है इसलिए उन पर स्वास्थ्य प्रभाव और भी अधिक पड़ रहा है। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने आश्वासन दिया कि सदन में उठाए गए सभी बिंदुओं पर राज्य सरकार गंभीरता से कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े दिशा-निर्देश तत्काल लागू किए जाएंगे ताकि प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को जल्द राहत मिल सके। इस घोषणा के बाद उम्मीद है कि कोयला परिवहन और खदान क्षेत्रों में धूल प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कड़े कदम दिखने शुरू होंगे।

इन्हें भी पढ़ें.