राजद प्रतिनिधिमंडल ने श्रमिकों की समस्याओं को लेकर उप श्रम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई. जनार्दन कुमार ने किया।

जमशेदपुर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उप श्रम आयुक्त से मुलाकात कर श्रमिकों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई. जनार्दन कुमार ने किया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी, सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष बैजू कुमार, महानगर अध्यक्ष रमेश राय, योगिंदर यादव, राजेश यादव और निर्मल यादव भी शामिल थे। ज्ञापन में श्रमिकों के अधिकार, सामाजिक सुरक्षा, न्यूनतम वेतन, कार्यस्थल की दशा और ठेका श्रमिकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। प्रतिनिधियों ने उप श्रम आयुक्त से आग्रह किया कि इन मुद्दों पर जल्द से जल्द ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर ई. जनार्दन कुमार ने कहा कि राजद श्रमिकों के अधिकारों के लिए हमेशा सजग रहा है और आगे भी उनके हक की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि श्रम विभाग इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करेगा।