राजद जिला अध्यक्ष ने जेपी उद्यान कार्यक्रम के विवाद पर जताई नाराजगी, की सुलह की अपील पर पुनर्विचार की मांग
जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में अहंकार और स्वार्थ के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

सरायकेला : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जेपी उदयन कार्यक्रम को लेकर चल रहे विवाद पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कार्यक्रम के मुख्य व्यक्ति ने विवाद को समाप्त करने के लिए की गई अपील को नजरअंदाज कर दिया। संजय कुमार सिंह ने एक बयान में कहा कि यह विवाद मंत्री और राजद परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचा रहा है, जिसे यादव समाज और राजद परिवार बर्दाश्त नहीं कर सकता। लेकिन खेदजनक है कि संबंधित व्यक्ति ने अनुचित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि मंत्री उनकी जेब में हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में अहंकार और स्वार्थ के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कौटिल्य के अर्थशास्त्र का हवाला देते हुए कहा कि एक सच्चे नेता का कर्तव्य है कि वह अपने लोगों के कल्याण को प्राथमिकता दे। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य व्यक्ति से अपील की कि वे अपने बयान पर पुनर्विचार करें और विवाद को खत्म करने की दिशा में गंभीर कदम उठाएं। सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि आपसी सहयोग से इस विवाद को सुलझाया जा सकता है और मंत्री एवं राजद की प्रतिष्ठा की रक्षा की जा सकती है। संजय कुमार सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यादव समाज और राजद परिवार इस तरह की अनैतिक टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को विवाद से परे हटकर पार्टी की एकता और समाज की भलाई के लिए काम करना चाहिए। यह बयान राजद और यादव समाज के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है।