भोलाडीह में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल, घायल की भी पहचान अब तक अज्ञात
घायल व्यक्ति के पास से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड या मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

सरायकेला : जिले के भोलाडीह में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को सूचना दी और घायल व्यक्ति को 7:20 बजे सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया है। घायल व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है लेकिन उसके पास से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड या मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। अचेतावस्था में होने के कारण वह अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आग्रह किया है कि घायल व्यक्ति की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया जाए। पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और आसपास के इलाकों में इस व्यक्ति की पहचान के लिए जानकारी जुटा रहा है। अगर कोई भी इस व्यक्ति को पहचानता हो, तो कृपया सरायकेला थाना या एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर से संपर्क करें।