ताज़ा-ख़बर

डेंगू दिवस पर बेतला उर्दू मिडिल स्कूल में स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक

रिपोर्ट: अकरम 6 घंटे पहलेझारखण्ड

स्कूल में एमपीडब्ल्यू युवराज विक्रम ने चलाया जागरूकता अभियान

डेंगू दिवस पर बेतला उर्दू मिडिल स्कूल में स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक

बरवाडीह, लातेहार : राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर बेतला उर्दू मिडिल स्कूल में बच्चों के बीच डेंगू से बचाव को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयंत लकड़ा के निर्देश पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर एमपीडब्ल्यू युवराज विक्रम और रविकांत रवि ने छात्रों को डेंगू बीमारी की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक मच्छर जनित बीमारी है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। उन्होंने बच्चों को साफ-सफाई, पानी जमा न होने देने और पूरी बांह के कपड़े पहनने जैसे बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों को नियमित स्वच्छता अपनाने की प्रेरणा दी। डेंगू से बचाव को लेकर बच्चों ने शपथ भी ली कि वे अपने घर और आस-पास पानी जमा नहीं होने देंगे और परिवार व समुदाय को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। जागरूकता अभियान के माध्यम से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का यह प्रयास सराहनीय रहा।

इन्हें भी पढ़ें.