एसडीएम ने धनुष पूजा की जमीन दाग संख्या 509 पर लगाया 163
रैयत प्रमिला ने एसपी से निर्माण कार्य जारी रखने की लगाई लिखित गुहार

पाकुड़। एसडीएम की कोर्ट ने रिवेन्यू मिस केस संख्या 237 / 2025 में पारित आदेश के आलोक में तत्काल प्रभाव से धनुष पूजा मौजा के 509 पर 163 लागू कर दी है। उधर वाद के द्वितीय पक्ष कि वादी प्रमिला हेंब्रम ने कहा कि धनुष पूजा स्थित जमाबंदी संख्या 23 दाग संख्या 509 की जमीन की मैं खतियानी रैयत हूं और उक्त जमीन पर हमारा कब्जा है।
लेकिन एक राजनीतिक दल के कुछ दलाल किस्म के लोग हमारी जमीन को हड़पना चाहते हैं। इस बाबत प्रमिला हेंब्रम ने पुलिस अधीक्षक को उक्त जमीन पर निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटाने और निर्माण कार्य जारी रखने का अनुमति देने का अनुरोध किया है। पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए आवेदन में रैयत प्रमिला हेंब्रम ने कहा है कि उक्त जमीन का अंतिम सर्वे खतियान में दर्ज है दर्ज रैयत भोज बास्की पिता फागू बास्की का नाम दर्ज है।
एसडीएम कोर्ट के टाइटल सूट नंबर 34 / 1946 राघन मुर्मू बनाम चंपई बास्की के बीच आपसी सुलहनामा पर भोजू बास्की की पुत्री मायनों बास्की को जमाबंदी संख्या 23 का कुल रकबा 29 बीघा 8 कट्ठा जमीन में से आधा जमीन 14 बीघा 14 कट्ठा उसे मिला है। वर्तमान में मैं मायनों बास्की की वंशज होने के नाते 15 वर्ष पहले उक्त जमीन पर कुल रकबा 18 कट्ठा जमीन पर पक्का का चारदीवारी कर गेट लगा कर रखी थी।
चारदीवारी का एक तिहाई भाग को बबलू बास्की कुछ लोगों के साथ मिलकर तोड़कर कब्जा करना चाहता था। इस घटना को लेकर मैंने उस उक्त नगर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। थाना के द्वारा अंचल अधिकारी पाकुर से प्राप्त रिपोर्ट में स्पष्ट दर्शाया गया है कि बबलू बास्की जमाबंदी संख्या 7 का खतीयानी रैयत जीतू बास्की का वंशज है। जमाबंदी नंबर 23 का वंशज के रूप में मैं हूं और जमाबंदी संख्या 7 क का वंशज बबलू बास्की है। इस बात का प्रमाण ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के द्वारा भी अंचल अधिकारी को लिखित रूप में दी गई थी।
लेकिन एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत मैं विधवा महिला होने के नाते हमारी जमीन को कुछ लोग हड़पना चाहते हैं। प्रमिला हेंब्रम ने पुलिस अधीक्षक से अपनी रैयती जमीन दाग संख्या 509 पर घर का निर्माण कार्य जारी रखने के लिए अनुमति देने की गुहार एसपी से की है।