भीषण आतंकी हमले के विरोध में सरायकेला जिला विहिप का उग्र प्रदर्शन, पाकिस्तान व इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका
विरोध की अगुवाई विहिप जिला अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास ने की।

सरायकेला-खरसावां : कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की सरायकेला-खरसावां जिला इकाई ने शुक्रवार देर शाम गम्हरिया सहित जिले के सभी 9 प्रखंडों में जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध की अगुवाई विहिप जिला अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास ने की। गम्हरिया में लाल बिल्डिंग से दुर्गा मैदान चौक तक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चौक पर आतंकवाद का पुतला जलाया। इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जुलूस में मुख्य रूप से महावीर अखाड़ा समिति गम्हरिया स्टेशन रोड के अध्यक्ष सिंटू गोराई, धनंजय स्वर्णकार, किशन प्रधान, राहुल राय, भगवान सिंह, राजू चौधरी, आकाश दास, संतोष साह, गोपी सिंह समेत बड़ी संख्या में बजरंगी कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और पुलिस बल भी तैनात रहा।
नीमडीह में भी विरोध कार्यक्रम
वहीं नीमडीह प्रखंड में विहिप जिला अध्यक्ष के निर्देश पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ दास के नेतृत्व में विरोध जताया गया। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत का हर नागरिक देश की रक्षा के लिए तत्पर है। चंद्र मोहन गोराई, श्यामपद दास, मानिक पारित, सौरभ हिंदू, अजय माहली, काशीनाथ महतो जैसे कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। विहिप ने दोहराया कि यदि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जल्द निर्णायक कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।