ताज़ा-ख़बर

सरायकेला-खरसावां परिवार परामर्श केंद्र की बैठक संपन्न, नहीं आया कोई नया मामला

रिपोर्ट: MANISH 31 दिन पहलेझारखण्ड

इस बैठक में महिलाओं के अधिकारों और परामर्श सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए चर्चा की गई।

सरायकेला-खरसावां परिवार परामर्श केंद्र की बैठक संपन्न, नहीं आया कोई नया मामला

सरायकेला-खरसावां : परिवार परामर्श केंद्र (महिला कोषांग) की बैठक 8 फरवरी 2025 को आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां ने की, जबकि उपाध्यक्ष के रूप में एसडीपीओ और पीओएसपी पाजा मैडम मौजूद रहीं। बैठक में एसआई सुषमा कुजुर, एसआई अरिता सोरेन, सीआई, ओसी (एएफ थाना), डॉ. मुकुल खंडेलवाल, अधिवक्ता रंजन मिश्रा, कबिता दास, जयश्री मौर्य, पल्लवी दीप और जयंत श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि इस बार परिवार परामर्श केंद्र में कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ। अधिकारी और सदस्य परिवारिक विवादों के निपटारे और महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। इस बैठक में महिलाओं के अधिकारों और परामर्श सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए चर्चा की गई।

इन्हें भी पढ़ें.