ताज़ा-ख़बर

सरायकेला पुलिस की बड़ी सफलता, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ के ब्राउन शुगर तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट: MANISH 2 दिन पहलेअपराध

40 लाख के नशीले पदार्थ के साथ आदित्यपुर से धराए, एसपी ने टीम को दी बधाई

सरायकेला पुलिस की बड़ी सफलता, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ के ब्राउन शुगर तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां : जिला पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत को मिली गुप्त सूचना पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर करीब 40 लाख रुपये मूल्य के 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद निवासी रफीकुल इस्लाम, छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी मोहम्मद समीर उर्फ मोहम्मद आयान और आदित्यपुर निवासी कुख्यात शाहबाज खान शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। शाहबाज खान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई पुराने मामले दर्ज हैं। एसपी लुनायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिले में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से जुड़े तस्करों का नेटवर्क तोड़ना पुलिस की प्राथमिकता है। यह अब तक की सबसे बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी मानी जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है। एसपी ने छापेमारी दल के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की है।

इन्हें भी पढ़ें.