आदित्यपुर के भाटिया बस्ती में अवैध स्क्रैप टाल पर गंभीर आरोप, स्कूल के पास चल रहे कारोबार पर कार्रवाई की मांग
रेलवे-औद्योगिक चोरी की आशंका, स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन से जांच और सीलिंग की उठाई मांग

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से सटे आदित्यपुर थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती में, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास संचालित एक स्क्रैप टाल को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों का आरोप है कि जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी संतोष शर्मा उर्फ विनय शर्मा द्वारा संचालित यह टाल बिना वैध लाइसेंस और आवश्यक अनुमति के चल रहा है। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि यहां रेलवे और औद्योगिक इकाइयों से चोरी किए गए लोहे-तांबे सहित अन्य कीमती धातुओं की खरीद-फरोख्त होती है जिन्हें काट-छांट कर कम दामों पर बेचा जाता है। निवासियों के अनुसार स्कूल के पास इस तरह का व्यवसाय न केवल कानून के विरुद्ध है बल्कि सुरक्षा और पर्यावरण के लिए भी खतरा पैदा करता है। नियमों के मुताबिक स्क्रैप कारोबार के लिए नगर निकाय की अनुमति, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्वीकृति, अग्नि-सुरक्षा इंतजाम, सीसीटीवी, वैध खरीद बिल, जीएसटी पंजीकरण और पुलिस सत्यापन अनिवार्य हैं। आरोप है कि इन मानकों का पालन नहीं किया जा रहा। कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि संचालक का कथित रूप से अन्य विवादित स्क्रैप कारोबारियों से संपर्क रहा है। हालांकि इन आरोपों की पुष्टि अभी आधिकारिक जांच में होनी बाकी है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्थल का तत्काल निरीक्षण कराया जाए, दस्तावेजों की जांच हो, अवैध पाए जाने पर टाल को सील किया जाए और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाए। पुलिस-प्रशासन से अपेक्षा है कि वह निष्पक्ष जांच कर कानून के अनुसार सख्त कदम उठाए ताकि अवैध स्क्रैप कारोबार पर प्रभावी रोक लग सके।