ताज़ा-ख़बर

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स से सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में छह अव्वल आई छात्राएं हुई सम्मानित

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 6 छात्राएं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

सीएम स्कूल  ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स से सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट  में छह अव्वल आई छात्राएं हुई सम्मानित

पाकुड़। सीएम स्कुल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स पाकुड़ में सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 44 छात्राएं सम्मिलित हुई थी। जिनमें से 32 छात्राएं उत्तीर्ण हुई जिनमें 6 छात्राओं को 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुई है।

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पुरती, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, एसडीपीओ ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 6 छात्राएं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों के समर्पण और छात्राओं की कड़ी मेहनत की सराहना की। उपायुक्त ने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी ऐसे ही गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामनाएं दी है।

इन्हें भी पढ़ें.