वर्मा क्लासेज,चैनपुर में शुभकामना दिवस सह विदाई समारोह का आयोजन
इस समारोह में विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए

चैनपुर:वर्मा क्लासेज, प्रेमनगर, चैनपुर में मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए शुभकामना दिवस सह विदाई समारोह का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक उमेश कुमार वर्मा, शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा, सेवा निवृत्त शिक्षक छटन साहू, अविनाश कुमार पाठक एवं सत्र 2025-26 में अध्ययनरत कई छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से की गई। इसके पश्चात वर्मा क्लासेज के निदेशक श्री उमेश कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान संयम बनाए रखने तथा सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा की अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य का भेदन करें।
मौके पर उपस्थित श्री छटन साहू ने कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई के साथ-साथ समय का सही उपयोग अत्यंत आवश्यक है। प्रश्नपत्र हल करते समय समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई।
श्री मुकेश कुमार वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की परीक्षा के दौरान घबराने के बजाय अपने ऊपर विश्वास रखें। सकारात्मक सोच से ही कठिन से कठिन प्रश्न भी सरल लगने लगते हैं।

श्री अविनाश कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को यह शिक्षा दी कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए ईमानदारी और अनुशासन सबसे बड़ी पूंजी है। परीक्षा के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में इन मूल्यों को अपनाने पर बल दिया गया।
इसी कार्यक्रम के दौरान उमेश कुमार वर्मा की माताजी कमला देवी और धर्मपत्नी श्रीमती मीना वर्मा ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उनके प्रेरणादायक बातें तथा उत्साहवर्धक संदेशों ने पूरे माहौल को भावनात्मक बना दिया।
इस समारोह में विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और संस्थान द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी मैट्रिक परीक्षार्थियों को पुष्पगुच्छ एवं शुभकामना संदेश देकर सम्मानित किया गया। संस्थान प्रबंधन ने विश्वास व्यक्त किया कि वर्मा क्लासेज के विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में अर्पिता कुमारी, सोनम कुमारी, अंजलि कुमारी, परी अक्षरा कुमारी, सुम्बुल साना, जारीन हसन, नेहा केरकेट्टा, अंजलि लकड़ा, सोनी एक्का, इसाबेल खलखो, एलीन बखला, प्रिंसी कुमारी, राहेल राज बड़ा, आदर्श कुमार, जुनैद, अदनान, उमेश उरांव, अखिल बड़ा, अभिषेक लकड़ा, सौमिक कुमार, कंदर्प शर्मा, नयन कुमार, रुद्र केशरी, सिद्धिविनायक केशरी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।