जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सरायकेला-खरसावां अंडर-14 टीम में सुभोजित महतो का चयन
शुभोजित न केवल क्रिकेट में बल्कि पढ़ाई में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं

सरायकेला : चांडिल प्रखंड अंतर्गत रसुनिया गांव के रहने वाले 11 वर्षीय सुभोजित महतो का चयन जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सरायकेला-खरसावां अंडर-14 टीम में हुआ है। सुभोजित चांडिल डैम विस्थापित आंदोलनकारी राकेश रंजन के छोटे बेटे हैं। सुभोजित फिलहाल गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में कक्षा 6 के छात्र हैं। उनकी उम्र 11 साल 5 महीने है। वे न केवल क्रिकेट में बल्कि पढ़ाई में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं।
शुभोजीत का पहला मैच लातेहार के खिलाफ लिग ग्राउंड में होगा। उसके बाद तीन मैच गुमला में आयोजित होंगे। अगर टीम जीतती है तो क्वार्टर फाइनल 7 दिसंबर, सेमीफाइनल 9 दिसंबर और फाइनल 11 दिसंबर को होगा। सुभोजित का चयन क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का एक उदाहरण है। उनके चयन पर परिवार, स्कूल और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। यह उपलब्धि सुभोजित की मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है।