ताज़ा-ख़बर

रघुनंदन प्रसाद के नेतृत्व में चैनपुर बीडीओ यादव बैठा को सुखदेव भगत के नाम ज्ञापन सौपा

रिपोर्ट: VBN News Desk60 दिन पहलेझारखण्ड

विधायक पथ में नाली नहीं होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिससे पूरा सड़क किचड़मय हो जाता है

रघुनंदन प्रसाद के नेतृत्व में चैनपुर बीडीओ यादव बैठा को सुखदेव भगत के नाम ज्ञापन सौपा

Report by Shaniranjan Kumar

चैनपुर-: चैनपुर विधायक पथ के सैकड़ो लोगो ने शुक्रवार को जिला महासचिव कांग्रेस पार्टी रघुनंदन प्रसाद के नेतृत्व में चैनपुर बीडीओ यादव बैठा को सांसद सुखदेव भगत के नाम ज्ञापन सौप कर चैनपुर के विधायक पथ में सड़क एवं नाली निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक पथ में नाली नहीं होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिससे पूरा सड़क किचड़मय हो जाता है और जगह-जगह पर सड़क टूट गई है, जिससे गंदगी फैली हुई है। ग्रामीणों ने सांसद से आग्रह किया है कि वे विधायक पथ में नाली और सड़क का निर्माण कराने की कृपा करें, जिससे विधायक पथ स्वच्छ और सुविधाजनक हो पाए। इस पत्र में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया है और सांसद से मदद की अपील की है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि सांसद उनकी समस्याओं को ध्यान में रखेंगे और विधायक पथ में नाली और सड़क का निर्माण कराने में मदद करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से कौशल केशरी, रिंकू कुमार, पुष्कर भारती, बिनय केशरी, अमित कुमार, मंजू देवी, पार्वती देवी, गणेश प्रशाद, भारती सिंह, विवेक सिंह, गणेश राम, राजू राम, कुलदीप सिंह, यसोदा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.