ताज़ा-ख़बर

सरायकेला में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज़, 33 टीमों ने लिया भाग

रिपोर्ट: VBN News Desk58 दिन पहलेखेल

बिरसा मुंडा स्टेडियम में उद्घाटन मुकाबले से शुरू हुआ टूर्नामेंट, तितिरबिला उच्च विद्यालय की टीम ने जीता पहला मैच

सरायकेला में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज़, 33 टीमों ने लिया भाग

सरायकेला : स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में बुधवार, 25 जून 2025 को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन की शुरुआत अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग तथा अंडर-15 बालक वर्ग के खिलाड़ियों के बीच उद्घाटन मैच से हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला की बीपीओ (शारीरिक शिक्षा) सांत्वना जेना ने फुटबॉल में किक मारकर किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने भदुरूडीह उच्च विद्यालय तथा तितिरबिला उच्च विद्यालय की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत करवाई। प्रतियोगिता में कुल 33 टीमों ने भाग लिया जिसमें आज के पहले मैच की विजेता तितिरबिला टीम घोषित की गई। इस अवसर पर शिक्षक हरे कृष्णा महतो, सुमंत धीर, राजेश मिश्रा समेत कई शिक्षकों और खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रखंड स्तर पर उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार की पहल पर आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान कर रही है बल्कि उनके भीतर अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता जैसे मूल्यों का भी विकास कर रही है। विभिन्न विद्यालयों की सक्रिय भागीदारी से स्टेडियम में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। आयोजन समिति ने सभी स्कूलों से समय पर टीम भेजने और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया है।

इन्हें भी पढ़ें.