अलकायदा के संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी गिरफ्तार, चान्हो के चितरी गांव से दबोचा गया
शाहबाज की गिरफ्तारी के बाद उसके नेटवर्क और देश के खिलाफ साजिशों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
रांची : झारखंड के रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के चितरी गांव से अलकायदा के संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने की। शाहबाज अंसारी को कांड संख्या 301/24 के तहत गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से इस संदिग्ध आतंकी की तलाश थी। शाहबाज की गिरफ्तारी के बाद उसके नेटवर्क और देश के खिलाफ साजिशों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। स्पेशल सेल दिल्ली और झारखंड एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तारी के बाद शाहबाज अंसारी से पूछताछ की जा रही है ताकि आतंकी संगठन से जुड़े अन्य सदस्यों और उनकी योजनाओं का पता लगाया जा सके। सुरक्षा एजेंसियों की यह कार्रवाई राज्य और देश में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सतर्कता बढ़ाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।