डम्फर में चढ़ने के दौरान दबकर खलासी की हुई मौत
मृत खलासी मुफसिल थाना क्षेत्र के इलामी गांव का सैबुर शेख (27) वर्ष था।
हिरणपुर। हिरणपुर , कोटालपोखर मार्ग पर महारोके समीप शुक्रवार को चलती डम्फर में चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से खलासी की मौत हो गई। मृत खलासी मुफसिल थाना क्षेत्र के इलामी गांव का सैबुर शेख (27) वर्ष था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हिरणपुर पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया।
डम्फर संख्या जेएच 16 जी 1500 मे पत्थर धूलकण लोडकर महारो से सितपहाडी स्थित एक खदान में जा रहा था। इस बीच खलासी धीमी गति से चल रहे वाहन में चढ़ने के दौरान फिसलकर नीचे गिर गया। जिससे वाहन से कुचले जाने से तुरन्त मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे थाना के एसआई अनिल कुमार सिंह , मो. नैमुन एएसआई ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगो से पूछताछ किया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया। वही मामले की छानबीन की जा रही है।