टाटा एग्रिको को मिला ग्रीनप्रो प्रमाणन, बना भारत का पहला कृषि उपकरण ब्रांड
यह प्रमाणन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ग्रीन प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज काउंसिल द्वारा प्रदान किया गया।

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सबसे पुराने कृषि उपकरण ब्रांड टाटा एग्रिको को प्रतिष्ठित ग्रीनप्रो प्रमाणन प्रदान किया गया है। इसके साथ ही टाटा एग्रिको भारतीय कृषि उपकरण उद्योग का पहला ब्रांड बन गया है जिसे यह सम्मान हासिल हुआ। यह प्रमाणन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ग्रीन प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज काउंसिल द्वारा प्रदान किया गया। 13 अगस्त को चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग जगत के दिग्गजों और सस्टेनेबिलिटी विशेषज्ञों की उपस्थिति में टाटा स्टील को यह प्रमाणन दिया गया। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (टीक्यूएम, ग्रुप स्ट्रेटेजिक प्रोक्योरमेंट एवं सप्लाई चेन) पीयूष गुप्ता ने कहा कि यह उपलब्धि टाटा एग्रिको की सस्टेनेबल और पर्यावरण अनुकूल कृषि उपकरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह पहल सतत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के साथ भारत की कृषि यात्रा को और मजबूत करेगी। ग्रीनप्रो एक टाइप-I इको-लेबल है जो ग्राहकों को ऐसे उत्पाद चुनने में मदद करता है जो कठोर पर्यावरणीय मानकों पर खरे उतरते हैं। इसमें कच्चे माल की प्राप्ति से लेकर निर्माण प्रक्रियाओं, उत्पाद के प्रदर्शन और रीसाइक्लिंग क्षमता तक का मूल्यांकन शामिल होता है। यह प्रमाणन टाटा एग्रिको की नेतृत्वकारी स्थिति को और मजबूत करेगा। अब किसान और उपकरण विक्रेता ऐसे औजारों का लाभ उठा सकेंगे जो टिकाऊ होने के साथ पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। 1925 में लॉन्च हुआ टाटा एग्रिको, टाटा स्टील का सबसे पुराना ब्रांड है। यह ब्रांड कृषि एवं अवसंरचना क्षेत्रों के लिए हाथ से संचालित किए जाने वाले उपकरणों का प्रमुख निर्माता रहा है और आज बागवानी उपकरणों से लेकर वेल्डिंग इलेक्ट्रोड, कटिंग व ग्राइंडिंग व्हील्स तक की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराता है।