जमशेदपुर में टाटा ओपन 2025 का आगाज, 2 करोड़ की इनामी राशि के लिए भिड़ेंगे देश-विदेश के दिग्गज गोल्फर
टाटा स्टील और पीजीटीआई ने की टाटा ओपन 2025 की घोषणा, बेलडीह-गोलमुरी कोर्स पर होगा रोमांचक मुकाबला

जमशेदपुर : टाटा स्टील और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) ने टाटा ओपन 2025 गोल्फ टूर्नामेंट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित चार दिवसीय टूर्नामेंट 25 से 28 दिसंबर तक जमशेदपुर के बेलडीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित होगा। टूर्नामेंट में कुल 2 करोड़ रुपये की आकर्षक इनामी राशि रखी गई है और यह 2025 पीजीटीआई सीज़न का फिनाले इवेंट होगा। इस प्रतियोगिता में 126 पेशेवर खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें भारत के शीर्ष गोल्फरों के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। टूर्नामेंट स्ट्रोक-प्ले फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें चार राउंड होंगे। पहले दो राउंड के बाद शीर्ष 50 खिलाड़ी कट में प्रवेश करेंगे। टाटा ओपन की खासियत यह है कि यह देश के चुनिंदा टूर्नामेंट्स में से एक है जो दो अलग-अलग गोल्फ कोर्स पर आयोजित होता है। बेलडीह कोर्स अपनी लंबी और चुनौतीपूर्ण फेयरवे के लिए जाना जाता है, जबकि गोलमुरी कोर्स छोटा लेकिन तकनीकी रूप से कठिन माना जाता है। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट डी.बी. सुंदरा रामम ने इसे जमशेदपुर की समृद्ध गोल्फ परंपरा का प्रतीक बताया वहीं पीजीटीआई के सीईओ अमनदीप जोहल ने इसे सीज़न का सबसे रोमांचक और प्रतिष्ठित आयोजन करार दिया।