डिमना लेक में पहली बार ओपन वॉटर स्विमिंग, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन ने किया भव्य आयोजन का ऐलान
10 राज्यों से 85 प्रतिभागी होंगे शामिल, जमशेदपुर बनेगा ओपन वॉटर स्पोर्ट्स का नया केंद्र

जमशेदपुर : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने डिमना लेक के मनमोहक जलक्षेत्र में शहर की पहली ओपन वॉटर स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित करने की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक आयोजन 14 दिसंबर 2025 को होगा जिसे पूर्वी भारत के खेल परिदृश्य में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसका उद्देश्य ओपन वॉटर स्विमिंग को लोकप्रिय बनाना और जमशेदपुर को इस उभरते खेल का प्रमुख केंद्र स्थापित करना है। टीएसएएफ के इस आयोजन को शानदार प्रतिक्रिया मिली है जिसमें 10 राज्यों से 85 तैराकों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। प्रतियोगिता में 500 मी., 1 किमी., 2.5 किमी. और 5 किमी. जैसी चार कैटेगरी शामिल हैं जिनके लिए निर्धारित समय सीमा भी तय की गई है। प्रतिभागियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरे कोर्स पर प्रशिक्षित लाइफगार्ड, रेस्क्यू राफ्ट्स और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें तैनात रहेंगी। सभी तैराकों के लिए टॉ-फ्लोट का उपयोग अनिवार्य होगा। यह आयोजन जमशेदपुर में एडवेंचर और खेल संस्कृति को नई दिशा देने जा रहा है।