ताज़ा-ख़बर

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन ने जमशेदपुर का पहला ओपन वाटर स्विम-अ-थॉन किया आयोजित

रिपोर्ट: VBN News Desk13 घंटे पहलेझारखण्ड

12 राज्यों के 93 तैराकों ने डिमना लेक में दिखाया जज्बा, ओपन वाटर स्विमिंग को मिला नया मंच

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन ने जमशेदपुर का पहला ओपन वाटर स्विम-अ-थॉन किया आयोजित

जमशेदपुर : डिमना लेक में रविवार को खेल इतिहास का एक नया अध्याय जुड़ा, जब टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने शहर का पहला ओपन वाटर स्विम-अ-थॉन सफलतापूर्वक आयोजित किया। 14 दिसंबर 2025 को हुए इस आयोजन ने न केवल जमशेदपुर बल्कि पूर्वी भारत में ओपन वाटर स्विमिंग को एक नई पहचान दी। प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों से आए 93 तैराकों ने 500 मीटर, 1 किलोमीटर, 2.5 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की श्रेणियों में हिस्सा लिया। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सहनशक्ति और तकनीकी कौशल का परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देबाशीष चौधरी रहे जबकि फ्लैग-ऑफ कैप्टन मनीष सिन्हा और हेमंत गुप्ता ने किया। टीएसएएफ ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लाइफगार्ड, स्कूबा डाइवर, मोटरबोट और एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित की। आयोजन ने जमशेदपुर को ओपन वाटर स्विमिंग के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करने की मजबूत नींव रखी।

इन्हें भी पढ़ें.